Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम लोग ये जानने वाले है कि Facebook Reel से पैसे कैसे कमाए?2022 में दोस्तो ये तो आप लोगो को भी पता होगा कि आज के समय में अपने भारत भर में लगभग से सभी लोग ही Whatsapp और Facebook का Use करते हैं। लेकिन दोस्तो आपको बता दूं कि अब आप लोग Facebook Reels से भी पैसे कमा सकते हो। दोस्तो Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए इसके सारे तरीको के बारे में आज मैं आप लोगों को बताने वाला हूं। तो दोस्तो चलिए इस पोस्ट में हम लोग इसके सभी tricks के बारे में जान लेते हैं कि Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए।
जिसके बारे में बहुत सारे लोगो को पता ही नहीं होता है। तो दोस्तो इसके बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लोगो को इस पोस्ट को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा। दोस्तो आप लोगो को बता दूं कि अभी हालही में मार्क जुकरबर्ग ने 22 फरवरी 2022 को ये घोषणा करके बोला था कि Online World में ये बहुत ही ज्यादा हलचल पैदा कर दि है कि अब मैं अपने सभी Users को Facebook Reels से पैसा कमाने का मौका दूंगा। तो दोस्तो उन्होंने अपने ही Facebook Account पे ये पोस्ट करके बोला कि आज के समय में short videos बहुत ही ज्यादा तेजी से चलने वाला content है।
और इसके लिए ही आने वाले कुछ ही दशकों में ये Facebook Company पूरे दुनियाभर में बहुत ही बड़ा Short Videos Company बनना चाहता है और इसके लिए ही ये Online पैसे कमाने वाला सबसे अच्छा तरीका माना जायेगा। क्योंकि दोस्तों अभी तक ये काम बहुत ही कम लोग कर रहे हैं और इसलिए दोस्तो आज हम आप लोगो को Facebook reels से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीको के बारे में बताने जा रहा हूं। तो दोस्तो उसके पहले हम लोग ये जान लेते हैं कि Facebook Reels क्या होता है? आइए जानते हैं!
Facebook Reels क्या है?
दोस्तो आप लोगो को बता दूं कि ये Facebook Reels एक तरह का Video Content होता है और इसकी length लगभग से 15 सेकंड से लेकर 60 सेकंड तक होता है और दोस्तो ये कुछ Tik Tok के जैसा भी होता है। दोस्तो आपको बता दें कि जब से सभी देशों में Tik Tok बैन हुआ है उसके बाद से बहुत सारे Platform ने अपने Short Videos को लांच कर दिया है। लेकिन दोस्तो अभी तक बस Facebook ने ही Short Videos को लेकर बहुत ही बड़ी Investment किया है।
लेकिन दोस्तो इससे पहले Instagram Reels को Facebook ने लांच कर चुका था।हालांकि दोस्तो Facebook के मुकाबले instagram के users बहुत ही कम है। लेकिन इसलिए ही आज के समय में facebook reels को लांच कर दिया गया है और Facebook को बच्चो से लेकर बूढ़े लोग भी Use करते हैं। तो दोस्तो इसके लिए ही Facebook Reels से पैसा कमाने के लिए Facebook Reels बहुत ही अच्छा तरीका साबित होने वाला है और इसके लिए ही ये बहुत ही ज्यादा चर्चा में भी चल रहा है।
Facebook Reels कैसे बनाएं?
दोस्तो चलिए अब ये जान लेते हैं कि Facebook Reels को कैसे बनाएं जाते हैं तो दोस्तो Facebook Reels को बनाने के लिए सबसे पहले आप लोगो को Facebook ID को Login कर लेना होगा। फिर उसके बाद Reel वाले Button पे Click कर ले। फिर उसके बाद आप लोगो के सामने Create New Reel का Option देखने को मिलेगा।
आप लोगो को उस पर Click कर लेना है। फिर उसके बाद आप लोगो के सामने Editing और Settings का Option मिलेगा। फिर उसमे आप लोग अपने Video को बना सकते हो या फिर पहले से बने हुए Video को Upload भी कर सकते हो। दोस्तो सभी Settings में आप लोगो को करना क्या है चलिए जानते हैं!
Facebook Reels के Feature
Music–दोस्तो जब आप लोग Video को Upload करने जाओगे तो आपको सबसे पहला Option Music ही देखने को मिलेगा। दोस्तो इससे आप लोग अपने मनचाहे Music को अपने Video में Set कर सकते हो।
Video Length–दोस्तो इस Video Length वाले Option में आप लोग चाहो तो Facebook Reels को 15, 30, 60 सेकंड तक भी बना सकते हो। लेकिन दोस्तो आप लोग सिर्फ़ 60 सेकंड तक ही बना सकते हो उससे ज्यादा नहीं बना सकते हो।
Speed–दोस्तो आप लोग इस Speed वाले Option में अपने Video के Speed को ज्यादा और कम भी कर सकते हो।
Effects–दोस्तो अगर आप लोगो को अपने Video को सबसे अच्छा और अट्रैक्टिव बनाना है तो उसके लिए आप लोग इस Effects का Use कर सकते हो।
Timer–दोस्तो इस वाले Option में आप लोग अपने Video को बनाने के लिए Timer भी सेट कर सकते हो।
Scenes–दोस्तो इसका Use करने के बाद आप लोग बहुत सारे सीन को अपने Video में सेट कर सकते हो जिससे कि आप लोगो की Video और भी अच्छी लगने लगे।
दोस्तो आप लोग अपने Video से संबंधित हैजटैग को भी अपने Video में जरूर ही लिखे। क्योंकि दोस्तो इससे आप लोगो की Video Viral होने की संभावना होती है। फिर उसके बाद आप लोगो को Next वाले Icon पे Click कर लेना होगा और फिर अपने Audience को Public ही रहने देना होगा और Enable Remixing को भी On ही रखे। फिर उसके बाद आप लोगो को share Now पे Click कर लेना होगा।
Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए?
दोस्तो चलिए अब हम लोग ये जान लेते है कि Facebook reels से पैसे कैसे कमाए? दोस्तो आप लोगो को बता दूं कि Facebook reels से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके होते हैं। दोस्तो जब आप लोगो का Page ग्रो हो जायेगा तो आप लोगो के पास बहुत सारे तरीके भी आ जायेंगे पैसा कमाने के लिए। तो दोस्तो चलिए जानते हैं कि वो कौन कौन से तरीके हैं कि जिसके जरिए हम लोग Facebook Reels से पैसे कमा सकते हैं। आइए जानते हैं
इन तरीकों से कमाए Facebook Reels से पैसे
1. Affiliate Marketing से
दोस्तो आपको बता दें कि अगर आपके व्यूज और फॉलोवर्स अच्छे हैं तो आप विडियो के माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के बाद और अपने Description में Affiliate Link लिंक को लगाके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो। दोस्तो ये बहुत ही अच्छा रास्ता है पैसे कमाने के लिए।
2. Donation से
दोस्तो अगर आपके Followers Facebook पे अच्छे खासे है और आपके पास पैसे कम है तो आप अपने Facebook के माध्यम से Donation भी ले सकते हो क्योंकि Facebook Donation लेने के लिए एक Feature भी देता है और आप उसे चालू करके अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हो।
3. Sponsorship और Paid Post से
दोस्तो जब आपके अच्छे खासे Followers हो जायेंगे तब आप लोग Sponsorship और Paid Post से भी पैसे कमा सकते हो।क्योंकि दोस्तों बहुत सारी Company आपको Facebook पे पोस्ट करने के लिए,Story लगाने और Short Videos को बनाने का भी पैसा देता है और आपको उस Company के Product का प्रमोशन भी करना होता है और आप ये करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
4. Refar and Earn से
दोस्तो अगर आप Facebook Reels Videos को बनाते हो और आपके Videos Viral भी जाती है तो दोस्तो आज के समय में Online बहुत सारे Companys और Application ऐसे होते है जोकि अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए Refar और Earn के प्रोग्राम को चलाते हैं और उसमे भी अच्छा खासा पैसा दिया जाता है। तो दोस्तो आप लोग भी ऐसे Website और Application को Refar और Earn करने के लिए ढूंढ सकते हो और उसके बारे में video बनाके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।
क्या सीखा (Conclusion)
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आप सभी लोगों को मेरा यह आर्टिकल Facebook Reels से पैसे कैसे कमाए? इसकी सारी जानकारी आप लोगो को जरूर पसंद आया होगा और दोस्तों अगर आप सभी लोगों को मेरा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने जानने वालो के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूले ।।धन्यवाद।।